सिंचाई के लिए कई गांवों में बनाए जा रहे जल भंडार -पूर्व मंत्री डॉक्टर अभय सिंह यादव

नारनौल।
हरियाणा सरकार द्वारा महेंद्रगढ़ जिले में अटल भूजल योजना के तहत लंबित कार्यों को आगे बढ़ाने की स्वीकृति के साथ ही इन परियोजनाओं के पूरा होने बाद क्षेत्र के भूजल में उल्लेखनीय सुधार होगा। यह कार्य योजना प्रत्येक गांव के भूजल को रिचार्ज करने के उद्देश्य से बनायी गई थी।

पूर्व सिंचाई मंत्री डा अभय सिंह यादव ने बताया कि कृष्णावती व दोहान नदियों की अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का यह प्रयास राजस्थान सीमा के निकट लगने वाले गांवों के भूजल सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस दिशा में चार अलग अलग प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है। ढाणी जाजमा  के पास नदी में पानी की लाइन पहले डाली हुई है और उसी को आगे बढ़ाते हुए दत्ताल में बने हुए चार एकड़ में 15 फुट गहरे स्टोरेज टैंक से ओवरफ्लो के पानी को नदी में डालने के लिए अलग से पाइप लाइन ब ...
View More

image
कड़कड़ाती ठंड़ में 41दिन की ठंडे पानी की जलधारा तपस्या कर रहे बाबा तूफानी नाथ

भोजावास ।
गांव भोजावास में बाबा शांतिनाथ के प्राचीन डेरे मे कड़कड़ाती ठंड के इस दौर मे 9 दिसंबर से बाबा तूफान नाथ द्वारा जलधारा तपस्या की जा रही है।
तपस्या की शुरुआत 9 दिसंबर से पहले मटके के जलाभिषेक से हुई है । इसके बाद इस जलाभिषेक तप में हर रोज एक मटका ठंडे पानी का बढ़ते क्रम में रखते हुए ठंडे पानी के मटकों से बाबा तूफान नाथ द्वारा जलाभिषेक किया जा रहा है।
तपस्या को शनिवार को 20 दिन पूर्ण हो चुकेहै। 18 जनवरी तक बाबा तूफान नाथ 41 पानी के ठंडे मटकों से हर दिन एक मटका बढ़ते क्रम में बाबा तूफाननाथ स्नान करेंगे।
यह जलाभिषेक पूरी विधि वित्त रूप से सुबह 4:30 पूजा अर्चना के साथ ओम नमः शिवाय के मंत्र उच्चारण के साथ शुरू होता है।
गांव व क्षेत्र की सुख समृद्धि व धर्म के प्रति लोगों को जागृत करने के उद्देश्य से यह तप किय ...
View More

image
इलाके में हुई ओलावृष्टि से फ़सलों में हुए नुक़सान की भरपाई करे सरकार : राव नरेंद्र सिंह

रविवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि शुक्रवार रात्रि में हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि के चलते इलाके में सरसों व गेहूं की फसल में भारी नुक़सान देखने को मिला है । जिसके चलते किसान बेहद चिंतित व परेशान हैं ।

राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि गेहूं व सरसों इस इलाक़े की मुख्य फसल हैं जिससे किसान के परिवार का गुजर बसर होता है व ब्याह शादी से लेकर बच्चों की पढ़ाई का खर्चा तक इन फ़सलों पर निर्भर रहता है ।

राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि इससे पूर्व में भी कपास की फसल के दौरान हुई क्षति की भरपाई रबी की फसलों पर टिकी थी मगर अब इस फसल पर भी नुकसान देखने को मिला है ।

इसलिए उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाकर प्रभावित किस ...
View More

image
हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर से 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश,

ताज़ा मौसम अपडेट
नारनौल।

उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर साफ़ तौर पर देखने को मिल रहा है हाड़ कंपा देने वाली ठंड का लगातार सिलसिला जारी है । सम्पूर्ण इलाके में ठंड का असली रूप देखने को मिल रहा है और आने वाले दिनों में ठंड अपने रौद्र रूप अख्तियार करेंगी। मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में ठंड का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है आने वाले दिनों में ठंड अपने तेवरों को और अधिक प्रचण्ड बनाएगी। क्योंकि 26 दिसम्बर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी बर्फबारी होगी वहीं मैदानी राज्यों में एक बार फिर से मौसम में बदलाव तेज गति से हवाएं 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा की ...
View More

image
नई मारुति ऑल्टो 800 लॉन्च: 35 किमी माइलेज, उन्नत तकनीक और बजट अनुकूल कीमत

नई ऑल्टो 800 के लॉन्च के साथ मारुति सुजुकी ने एक बार फिर बजट-अनुकूल कार सेगमेंट में अपने नेतृत्व की पुष्टि की है। इस प्रिय हैचबैक का नवीनतम संस्करण आधुनिक तकनीक, बेहतर ईंधन दक्षता और किफायती मूल्य निर्धारण के मिश्रण के साथ एक आदर्श विकल्प है, जो पहली बार कार खरीदने वालों और बजट के प्रति जागरूक परिवारों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।
ऑल्टो 800 कई वर्षों से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक प्रिय नाम रहा है। नए अपडेट के साथ मारुति सुजुकी का लक्ष्य छोटी कार सेगमेंट में नए मील के पत्थर स्थापित करना है। आइये इस कार की खूबियों का विश्लेषण करते हैं।

नई मारुति ऑल्टो 800: परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण

ऑल्टो 800 अपनी विश्वसनीयता, सामर्थ्य और कम रखरखाव के कारण भारतीय घरों में लंबे समय से लोकप्रिय रही है। नए संस्करण में मारुति सु ...
View More

image
25 दिसंबर सुशासन दिवस पर विशेष एक महान व्यक्तित्व अटल बिहारी वाजपेयी

पूर्व प्रधानमंत्री और 'भारतरत्न' अटल बिहारी वाजपेयी देश के एकमात्र ऐसे राजनेता थे, जो 4 राज्यों के 6 लोकसभा क्षेत्रों की नुमाइंदगी कर चुके थे। उत्तरप्रदेश के लखनऊ और बलरामपुर, गुजरात के गांधीनगर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर और विदिशा और दिल्ली की नई दिल्ली संसदीय सीट से चुनाव जीतने वाले वाजपेयी इकलौते नेता हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्‍म 25 दिसंबर 1924 को हुआ, इस दिन को भारत में 'बड़ा दिन' कहा जाता है। उनके पिता पंडित कृष्णबिहारी वाजपेयी अध्यापन का कार्य करते थे और माता कृष्णादेवी घरेलू महिला थीं।
अटलजी अपने माता-पिता की 7वीं संतान थे। उनसे बड़े 3 भाई और 3 बहनें थीं। अटलजी के बड़े भाइयों को अवधबिहारी वाजपेयी, सदाबिहारी वाजपेयी तथा प्रेमबिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाता है।
अटलजी बचपन से ही अंतर्मुखी और प्रतिभा संपन्न थे। उनक ...
View More

*कांग्रेस ने बुधवार को संगठन में नई नियुक्तियां कीं। कांग्रेस ने 22 जिलों में इंचार्ज लगाए*
image
न्यायालय भवन निर्माण की मांग को लेकर वकीलों का अनिश्चितकालीन धरना हुआ समाप्त

कनीना।
न्यायालय परिसर में पिछले 9 दिन से चल रहा वकीलों का धरना आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जस्टिस नरेश शेखावत व कैबिनेट मिनिस्टर हरियाणा सरकार आरती सिंह राव के सहयोग से कल 10 दिसंबर को न्यायालय भवन निर्माण की डीएनआईटी से अप्रूवल होने के बाद आज समाप्त कर दिया गया। कनीना न्यायालय के अधिवक्ता पिछले 2 तारीख से न्यायालय भवन निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने के लिए बैठे हुए थे। जिसमें सभी लोग वकीलों ने मिलकर मजबूती से हर स्तर अपनी मांग को रखा और इस सिलसिले में एक शिष्ट मंडल जिसमें प्रधान सुनील रामबास, पूर्व प्रधान ओ पी रामबास, पूर्व प्रधान संदीप यादव, पूर्व प्रधान दीपक चौधरी कनीना, पूर्व प्रधान हरीश गाहडा ,जिला उपायुक्त, जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव माननीय जस्टिस नरेश शेखावत से भी मिला। सभी वकीलों के अथक ...
View More

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव सिंह ने अटेली में सुनी आमजन की शिकायतें

कृषि विपणन बोर्ड की ओर से मृतक किसान परिवार को दिया 5 लाख का चेक

हरियाणा सरकार किसान हितेषी :आरती सिंह राव
अटेली।
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने आज अटेली क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आमजन की शिकायतें सुन अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, क्षेत्रीय अस्पतालों में स्टाफ की कमी, और दवाइयों की उपलब्धता को लेकर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने तिगरा गांव के किसान बिरेंद ...
View More

नगर पालिका अटेली तथा कनीना के चुनावों के लिए नोटिफिकेशन जारी 

17 दिसंबर को होगा वार्ड वाइज ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 


नारनौल।
जिला महेंद्रगढ़ में नगर पालिका अटेली तथा कनीना में चुनाव करवाए जाने हैं। इसी संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग धनपत सिंह ने आज उपायुक्त डॉ विवेक भारती व संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इसके बाद उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक में इन चुनावों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

डीसी ने कहा कि नगर पालिका अटेली तथा कनीना के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है।

विधानसभा आम चुनाव-2024 मतदाता सूची को आधार मानकर इन चुनावों की मतदाता सूची तैयार की जाएगी।

डीसी ने बताया कि आगामी 16 दिसंबर तक संबंधित क्षेत्र में ड्राफ्ट मतदाता सूची वितरित की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि आगामी 17 दिसंबर को वार्ड वाइज ...
View More

image
महेंद्रगढ़ में उत्तर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता 11 जनवरी से आरंभ

महान मेला बाबा जयरामदास, पाली, महेंद्रगढ़ (हरि०)
शानिवार, दिनांक 25 जनवरी 2025
आपको यह जानकर अति हर्ष होगा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मलीन परमहंस बाबा जयरामदास जी महाराज का मेला 76 वि बार बाबा जयरामदास मंदिर कमेटी की देख रेख में उनकी तपोस्थली समाधि स्थल मुकाम, पाली, जिला - महेंद्रगढ़ (हरियाणा) में माघ बत्ती एकादशी संवत 2081 25 जनवरी 2025 वार शानिवार को लगेगा ! मेले में क्रिकेट वॉलीबॉल, कबड्डी नेशनल,( लड़के और लड़कियों दोनों की) इसके अलावा गोला फेक, लम्बी कूद, व दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा ! लड़कियों की कबड्डी 24 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे शुरू होगी !
खेल:- क्रिकेट 11 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ कर दी जाएगी! कबड्डी व वॉलीबॉल 25 जनवरी प्रातः 9:00 बजे, कुश्तिया 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे, दौड़ 100, 2 ...
View More

image
खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार युवाओं को खेल सामग्री उपलब्ध करवा रहे युवा नेता कुलदीप यादव

कनीना।
क्षेत्र के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए युवा भाजपा नेता कुलदीप यादव लगातार मुहिम चलाकर युवाओं को गांव-गांव खेल सामग्री उपलब्ध करवाने का काम कर रहे हैं। क्षेत्र के युवाओं को खेलों के लिए खेल सामग्री की कमी ना रहे इसी सोच के साथ कुलदीप यादव और उनकी टीम अटेली विधानसभा के गांव-गांव में युवाओं को उनकी जरूरत के हिसाब से खेल सामग्री वितरित कर रही है। अटेली ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं भाजपा युवा नेता कुलदीप यादव द्वारा पिछले कई माह से अटेली विधानसभा में यह मुहिम चलाई जा रही है। कुलदीप यादव इस मुहिम को लगातार जारी रखते हुए अपनी टीम के माध्यम से विधानसभा के सभी गांवों में खेल सामग्री पहुंचाने का कार्य निरंतर कर रहे हैं। इसी कड़ी में टीम कुलदीप यादव ने गांव मोहल्डा, ढाणा व ककराला में युवाओं को खेल सामग्री उपलब्ध कर ...
View More

हरियाणा प्रदेश के साथ साथ खेलो में अटेली के युवा भी नाम रोशन करे - कुलदीप यादव

अटेली ।
ग्राम सदैपुर में आयोजित कबड्डी प्रिमियर लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा नेता व सरपंच एसोसिएशन खंड अटेली-नांगल के पूर्व प्रधान कुलदीप यादव ने किया । इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुलदीप यादव ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले व एक दूसरे का सहयोग करें। जिस तरह से आज हरियाणा की पहचान पूरे विश्व में खेलों से जानी जाती हैं उसी प्रकार अटेली क्षेत्र में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना एक अच्छी सोच है और ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आगे बढ़ाने वाले जब अटेली के युवा देश के लिए मैडल हासिल करेंगे तब गौरव की बात होगी। इस अवसर पर आयोजित खेलो में कुलदीप यादव ने खेल कमेटी को 51000/- हजार रुपए की सहयोग राशि भी प्रदान की ।
कबड्डी प्रतियोगिता मे धनौंदा की टीम विजेता रही जबकि सैदपुर की टीम उपविजेता बनी । ...
View More

image
महेंद्रगढ़ पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार, पैसों के लेनदेन का मामला

सतनाली।
महेंद्रगढ़ पुलिस ने सतनाली क्षेत्र में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान टिंकू उर्फ भोली वासी वार्ड नंबर 9 महेंद्रगढ़, तुषार उर्फ पाया वासी मौहल्ला कायमपुरा मसानी चौक महेंद्रगढ़ और कुलदीप उर्फ टोनी वासी मौहल्ला काली का टिब्बा महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है। आरोपितों ने पैसों के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

डीएसपी मोहम्मद जमाल ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि थाना सतनाली पुलिस को दिनांक 03 जुलाई को ब्लाइंड मर्डर की सूचना मिली थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार डीएसपी मोहम्मद जमाल की अगुवाई में तीन टीमों का गठन किया और मामले में आरोपितों का पता लगाकर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश द ...
View More

image
सीहमा के पास जेएलएन नहर में डूबने से उत्तर प्रदेश के युवक की मौत।

नारनौल।
महेंद्रगढ़ जिले के सिहमा के पास से गुजर रही जेएलएन नहर के स्केप के समीप एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के 19 वर्षीय सचिन पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश व उड़ीसा के रहने वाले 6 दोस्त नीमराना कंपनी में एक साथ कार्य करते थे। यह सभी एक साथ नीमराना में रहते थे। रविवार को यह अपनी गाड़ी से वाटर पार्क में नहाने के लिए आए थे। तभी मृतक सचिन ने इन सभी को वाटर पार्क की बजाय सिहमा नहर में नहाने को बोला। सभी मिलकर दोपहर लगभग 12 बजे सिहमा पहुंचकर नहाने के लिए उतरे ही थे कि सचिन पानी में डूबने लगा। तभी उसका एक साथी नहर की पगडंडी पर से उसके बचाने का प्रयास किया। तभी मृतक लड़के ने उसके साथी के हाथ का कड़ा पकड़ लिया था। पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण उसका कड़ा निकल गया और उसका साथी ...
View More

एक बार फिर से जन संवाद शुरू लेकिन पहले के जन संवादों की मांगों पर आज तक नहीं हुई कार्रवाई ।

कनीना।

भाजपा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह और अटेली विधायक सीताराम यादव ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जन संवाद कार्यक्रम किया और दावा किया जा रहा है कि लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया गया लेकिन इन जन संवादों के कार्यक्रम में केवल संबंधित विभाग के अधिकारी लीपा पोती करने के सिवा कुछ नहीं करते।
इन कार्यक्रमों में ऐसे दिखाया जाता है कि जैसे सब कुछ ठीक कर दिया गया हो लेकिन इनकी असली स्थिति यह है कि 1 साल पहले के जन संवाद कार्यक्रम में उठाई गई मांग पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यह स्थिति अटेली विधानसभा क्षेत्र के बड़े गांव भोजावास स्थित कुंड रोड की है जहां हल्की सी बारिश के बाद इस रोड पर एक से डेढ़ फुट तक गंदा पानी खड़ा है और इस पानी से प्रतिदिन दर्जन भर गांवों के लोगों को निकलना पड़ रहा है ...
View More

अगले 3 महीने जनसंपर्क और जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष ही कांग्रेस का एकसूत्री कार्यक्रम : राव नरेंद्र सिंह

हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र अटेली के गाँव करीरा में घर घर कांग्रेस , हर घर कांग्रेस अभियान के तहत डोर टू डोर जनसंपर्क किया ।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हाफ करने के बाद कांग्रेस ने प्रदेश से बीजेपी को पूरी तरह साफ करने का मिशन शुरू कर दिया है। जबतक ये मिशन पूरा नहीं होगा, कांग्रेस का एक भी नेता व कार्यकर्ता घर नहीं बैठेगा। अगले 3 महीने सिर्फ और सिर्फ जनसंपर्क और जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष ही हमारा एकसूत्री कार्यक्रम है ।

राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता ने भाजपा के अहंकार को तोड़कर हरियाणा में 47.6 प्रतिशत मत इंडिया गठबंधन को दिया जो पूरे देश मे सर्वाधिक है वहीं 2019 के मुकाबले ...
View More

image

2025 Local Haryana News. All Rights Reserved by VyomApp   •   Last Updated 07 Feb 2025, 09:37 PM