महेंद्रगढ़ में उत्तर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता 11 जनवरी से आरंभ
महान मेला बाबा जयरामदास, पाली, महेंद्रगढ़ (हरि०)
शानिवार, दिनांक 25 जनवरी 2025
आपको यह जानकर अति हर्ष होगा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मलीन परमहंस बाबा जयरामदास जी महाराज का मेला 76 वि बार बाबा जयरामदास मंदिर कमेटी की देख रेख में उनकी तपोस्थली समाधि स्थल मुकाम, पाली, जिला - महेंद्रगढ़ (हरियाणा) में माघ बत्ती एकादशी संवत 2081 25 जनवरी 2025 वार शानिवार को लगेगा ! मेले में क्रिकेट वॉलीबॉल, कबड्डी नेशनल,( लड़के और लड़कियों दोनों की) इसके अलावा गोला फेक, लम्बी कूद, व दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा ! लड़कियों की कबड्डी 24 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे शुरू होगी !
खेल:- क्रिकेट 11 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ कर दी जाएगी! कबड्डी व वॉलीबॉल 25 जनवरी प्रातः 9:00 बजे, कुश्तिया 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे, दौड़ 100, 2 ... View More
महान मेला बाबा जयरामदास, पाली, महेंद्रगढ़ (हरि०)
शानिवार, दिनांक 25 जनवरी 2025
आपको यह जानकर अति हर्ष होगा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मलीन परमहंस बाबा जयरामदास जी महाराज का मेला 76 वि बार बाबा जयरामदास मंदिर कमेटी की देख रेख में उनकी तपोस्थली समाधि स्थल मुकाम, पाली, जिला - महेंद्रगढ़ (हरियाणा) में माघ बत्ती एकादशी संवत 2081 25 जनवरी 2025 वार शानिवार को लगेगा ! मेले में क्रिकेट वॉलीबॉल, कबड्डी नेशनल,( लड़के और लड़कियों दोनों की) इसके अलावा गोला फेक, लम्बी कूद, व दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा ! लड़कियों की कबड्डी 24 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे शुरू होगी !
खेल:- क्रिकेट 11 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ कर दी जाएगी! कबड्डी व वॉलीबॉल 25 जनवरी प्रातः 9:00 बजे, कुश्तिया 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे, दौड़ 100, 200, 400, 800, 1600, 3000, 5000 (लड़कियों की दौड़100mtr से 3000mtr) मीटर तक की दौड़ होगी एवं बच्चों व बुजुर्गों कि भी दौड़ होगी, लम्बी कूद, 23 जनवरी प्रातः 9:00 बजे बाबा जयरामदास स्टेडियम पाली पर करवाई जाएगी!
पारितोषित :- कुश्तीया ₹500, ₹1100, ₹2100, ₹3100, ₹5100, ₹11000, ₹21000, ₹31000, ₹51000 तक की करवाई जाएगी! कुश्ती में बराबर रहने पर कोई भी इनाम नहीं दी जाएगी ! एथलेटिक्स का इनाम ₹1500 से लेकर के ₹6100 तक का होगा!
क्रिकेट:- प्रथम विजेता टीम को ₹201000/-(दो लाख एक हजार ) आधा किलो चांदी का कप तथा उपविजेता टीम को ₹121000/- (एक लाख इक्कीस हजार) व 250 ग्राम चांदी का कप दिया जाएगा !
• क्रिकेट मैन ऑफ द सीरीज को Moter Cycle दी जाएगी !
• क्रिकेट प्रथम व द्वितीय विजेता टीमो को चांदी के मेडल दिए जाएंगे!
• क्रिकेट सेमीफइनल में हारने वाली दोनों टीमो को ₹11000 - ₹11000 रुपए दिए जाएंगे!
• क्रिकेट मैन ऑफ द मैच फाइनल में ₹11000 रूपये तथा सेमीफाइनल में ₹5100 -₹5100 रूपये दिए जाएंगे!
• क्रिकेट के मैच लीग के आधार पर खेले जाएंगे!
• क्रिकेट बेस्ट बॉलर और बेस्ट बल्लेबाज को ₹5100-₹5100 रूपये दिए जाएंगे!
• क्रिकेट बेस्ट फील्डर को ₹5100 रूपये दिए जाएंगे!
• वालीबॉल:- वालीबॉल विजेता टीम को ₹61000/- (एक्सट हजार) रुपए उपविजेता टीम को ₹41000/-(इकतालीस हजार ) रूपये दिए जाएंगे
• कबड्डी:- कबड्डी नेशनल में प्रथम विजेता टीम को ₹121000/- ( एक लाख इक्कीस हजार) रुपए तथा उपविजेता टीम को ₹81000/- (इक्यासी हजार) रुपये व सभी विजेता टीमों को BJRD ट्रॉफी दी जाएगी!
• लड़कियों की कबड्डी का प्रथम ईनाम ₹51000/- एवं उप विजेता 31000/-ईनाम दिए जाएंगे!
• कबड्डी नेशनल (Boys Only) सेमीफइनल में हारने वाली दोनों टीमो को ₹11000 - ₹11000 (Girls 5100-5100) रुपए दिए जाएंगे!
• कबड्डी नेशनल के सभी मैच मैट पर खेले जाएंगे! कबड्डी में PRO वाले सारे नियम लागू होंगे और रिव्यू सिस्टम भी उपलब्ध रहेगा
• कबड्डी नेशनल में फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों को किट दिए जायंगे !
• कबड्डी नेशनल लड़कियों के किट एवं एथलेटिक्स के किट मन्नत सपोर्ट्स महेंद्रगढ़ द्वारा दिए जाएंगे !
• कबड्डी तथा वॉलीबॉल की विजेता टीमों के बेस्ट प्लेयर को ₹5100 – ₹5100 रूपये नगद दिए जाएंगे!
• वॉलीबॉल में फाइनल मैच में दोनों टीमों को ट्रैकसूट व किट दिए जाएंगे !
• सभी खिलाड़ियों के लिए खाने व रहने की व्यवस्था निशुल्क रहेंगी !
एंट्री फीस:- क्रिकेट ₹7100 /- रुपए कबड्डी व वॉलीबॉल ₹500 रुपए होगी एंट्री फीस प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व जमा करवानी होगी ! 24 जनवरी रात्रि 09:00 बजे जागरण करवाया जाएगा। View Less